Happy New Year Kavita Poem in Hindi - इस नये साल के आगमन के लिए नए साल के कविता, Happy New Year Kavita, Happy New Year 2023 Poem In Hindi, Happy New Year Kavita Status In Hindi, Happy New Year Poem 2023 In Hindi, New Year Kavita, New Year Poem 2023, New Year Kavita Wishes Messages, Happy New Year Kavita Poem 2023 आपके लिए शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों के बीच इसे शेयर जरुर करे और उन्हें नये साल की शुभकामनाये संदेश जरुर दे।

नए साल की कविता

अलविदा कह दो इस साल को

अब नया साल आने वाला है

समझो मेरे दिल के हाल को

अब नया साल आने वाला है

जो कहानी हमारी इस साल रही अधूरी

नए साल में क्यों न करें उसको पूरी

बातें करें खुल के हम प्यार भरी

कुछ हों तुम्हारी कुछ हों मेरी

देखें विधाता ने दिए हैं सुन्दर नज़ारे

गायें दोनों मिल कर प्रेम गीत प्यारे प्यारे

तुम्हारे लिए थाली में सुन्दर पकवान परोसूं

प्यास लगे तो गिलास में साफ पानी दे दूँ

शाम को जब तुम थक जाओ

तुम्हारा सर दबा दूँ

अगर सोने का मन हो तुम्हारा

तुम्हारा बिस्तर लगा दूँ

तुम मेरे दिल में बसी हो मेरे दिल की हो रानी

नए साल में नए ढंग से शुरू करें अपनी प्रेम कहानी..

Happy New Year Kavita in Hindi


भूल कर बीती बातों को, एक नए मुकाम को पाना है,

नए साल में हमको, एक नया इतिहास बनाना है,

ऊपर उठना है अब हमको, हौसला ये बनाना है,

रुकना नहीं है अब हमको, आगे कदम बढ़ाना है,

नए साल में हमको, एक नया इतिहास बनाना है।

Happy New Year Wishes For Friends And Family in Hindi | New Year Family Best Wishes

Happy New Year Best Poem in Hindi

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में

बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में

गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें

हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में

रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए

घर दिलों में बनायें नए साल में

अब न बातें दिलों की दिलों में रहें

कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में

जान देते हैं जो देश के वास्ते

गीत उनके ही गायें नए साल में

भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस

हम उन्हें याद आयें नए साल में..

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi | 2023 नए साल की शुभकामनाये

Happy New Year Poem in Hindi


आरंभ का अंत,

हो जाना नया साल है,

उदय होते हुए सूरज का,

ढल जाना नया साल है,

खिल के फूल का,

डाल से उतर जाना नया साल है,

एक दर्द भूल कर सुख को,

पहचान जाना नया साल है।

Happy New Year Wishes For Husband in Hindi | पति के लिए नए साल की शुभकामनाए शायरी स्टेटस

Happy New Year 2023 Kavita in Hindi

नये वर्ष का करें सभी हम, मिलकर सारे ऐसा स्वागत,

भूल सारे वैर भाव हम, मन में हो प्रीती की चाहत.

नहीं किसी का बुरा करें हम, सीखें मानवता से रहना,

सच्ची -मीठी वाणी बोलें, कटुवचन न कभी कहना!

नये -नए संकल्प करें हम अब है आगे हमको बढ़ना,

भूखे -प्यासे दीन -दुखी की, आगे बढ़ कर सेवा करना.

सबके लिए हो मंगलमय इस, नए वर्ष का इक -इक पल,

भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल.
Happy New Year Poem in Hindi

हंसे और मुस्कुराएं, नए साल में।

खुशियां मनाएं, नए साल में।

गीत गुनगुनाएं, नए साल में।

सबके दिलों में घर बनाएं, नए साल में।

भूल गए हैं हम जो हमें,

याद आएं हम नए साल में।

मिटे नहीं फासले हमारे, नए साल में।

Happy New Year Wishes In Advance Hindi | Advance New Year Shubhkamnaye

Happy New Year Poem in Hindi


नव वर्ष हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव ।

नव उमंग, नव तरंग, जीवन का नव प्रसंग ।

नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह ।

गीत नवल, प्रीति नवल, जीवन की रीति नवल,

जीवन की नीति नवल, जीवन की जीत नवल !

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष

स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष

आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।

Happy New Year Message In Hindi | Happy New Year Best Wishes Msg In Hindi

 Happy New Year Poem in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर कविता)

ख़ुद को भूलने की हद तक नशे में डूबे लोगों ने

स्वागत किया नए साल का !

बेलग़ाम ज़िन्दगी को और भूलते हुए

याद रहा तो बस आख़िरी रात का

वह आख़िरी पल जिसके बाद

सिर्फ ‘कलेण्डर’ नया हुआ और ख़ुमार उतरने के बाद

सबों की ज़िन्दगी वही रही

जिसको भूल जाने के लिए उन्होंने किए थे सारे यत्न !

नए साल में काश …. हो पाती नई बात !

Happy New Year Shayari for Love | New Year 2023 Love Wishes Shayari

हैप्पी न्यू ईयर कविता

नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो,

जो चलता है वक्त देख कर,

आगे जा कर वही सफल ही,

नए वर्ष का उगता सूरज,

सबके लिए सुनहरा पल हो,

समय हमारा सदा साथ दे,

आगे कुछ ऐसी हलचल हो,

अनसुलझी रह गई जो पहेली,

उसका भी अब हल हो,

नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो।

New Year Wishes For Loved One Hindi | Happy New Year Best Wishes For Lover in Hindi

नए साल की कविता

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,

अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,

देकर नवल प्रभात विश्व को,

हरो त्रस्त जगत का अंधियारा

हर मन को दो तुम नई आशा

बोलें लोग प्रेम की भाषा,

समझें जीवन की सच्चाई,

पाटें सब कटुता की खाई,

जन-जन में सद्भाव जगे,

औ घर-घर में फैले उजियारा !

हैप्पी न्यू ईयर कविता

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,

कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..

कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..

कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..

कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..

कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..

कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..

कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है

कुछ गलत भी है.

कोई गलती तो माफ कीजिये और

कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

New Year Sms Hindi | Happy New Year Best Sms Hindi

Happy New Year Poem in Hindi

नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।
नया जोश, नया उल्लास,
खुशियां फैले, करे उजास।
नैतिकता के मूल गढ़ें,
अच्छी – अच्छी बातें पढ़ें।
कोई भूखा पेट न सोए,
सम्पन्नता के बीज बोएं।
नए वर्ष की पहली सुबह,
दे सबको अच्छी सौगात।

Happy New Year Shayari In Hindi | नया साल की शुभकामना शायरी

नववर्ष पर हिन्दी कविता

नए साल के शुभ अवसर पर

आपसे ये इज़हार करते हैं

जितना आपसे पिछले साल प्यार करते थे

उस से ज़्यादा इस साल करते हैं

आपका सुन्दर, हसीं चेहरा

नीली आँखों पर पलकों का पहरा

बालों का ये रंग सुनहरा

देख हो जाये ये मन आवारा

ये दिल किया है आपके नाम

हर साल हर दिन हर सुबह हर शाम..

2023 New Year Wishes Messages Quotes Status Thoughts Shayari Anmol Vichar Hindi

हैप्पी न्यू ईयर कविता

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

सहज सरल मन से सब को गले लगाए

उंच नीच भेद भाव के अंतर को मिटाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

शिक्षा का उजियारा हम घर घर पहुंचाएं

पर्यावरण की चिंता करे पेड़ फिर लगाए

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

स्वच्छता अभियान को समझें समझाएं

योग प्राणायाम कर स्वस्थ हम हो जाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

देश प्रेम का जज्बा सभी जन मन में लाएं

माँ भारती के चरणों में शीश सब झुकाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

Naye Saal Par Shayari | नये साल 2023 पर ढेर सारी शायरी

Happy New Year Poem in Hindi

नये वर्ष की नयी सुबह नयी कलम और नयी डायरी

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि मुग्ध हो जाएँ दुनिया सारी

खामोश जुबां के शब्द बनूं टूटे सपनो के टुकड़े चुनूं

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि भटके अपनो की राह बुनूं

दीन-दुखी जन की पीड़ा हर दिल तक पहुँचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिल को छू जाऊँ

निर्बल का मान बचा पाऊँ निर्धन की जान बचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि हर दिल को रोशन कर जाऊँ

जंग लगे दिल के दरवाजों के तालों को तोड़ सकूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों को जोड़ सकूँ

झूठ का पर्दाफाश करूँ और सच का मैं आगाज़ करूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों में राज करूँ

प्रकाश की सविता बन जाऊँ आस की सरिता बन आऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि खुद ही कविता बन जाऊँ..

 

Happy New Year Kavita 2023

अलविदा कह दो इस साल को

अब नया साल आने वाला है

समझो मेरे दिल के हाल को

अब नया साल आने वाला है

जो कहानी हमारी इस साल रही अधूरी

नए साल में क्यों न करें उसको पूरी

बातें करें खुल के हम प्यार भरी

कुछ हों तुम्हारी कुछ हों मेरी

देखें विधाता ने दिए हैं सुन्दर नज़ारे

गायें दोनों मिल कर प्रेम गीत प्यारे प्यारे

तुम्हारे लिए थाली में सुन्दर पकवान परोसूं

प्यास लगे तो गिलास में साफ पानी दे दूँ

शाम को जब तुम थक जाओ

तुम्हारा सर दबा दूँ

अगर सोने का मन हो तुम्हारा

तुम्हारा बिस्तर लगा दूँ

तुम मेरे दिल में बसी हो मेरे दिल की हो रानी

नए साल में नए ढंग से शुरू करें अपनी प्रेम कहानी..

Happy New Year Wishes Best Shayari Quotes Messages In Hindi

Happy New Year Kavita

नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,

खुशियों की बस इक चाहत है।

नया जोश, नया उल्लास,

खुशियां फैले, करे उजास।

नैतिकता के मूल गढ़ें,

अच्छी – अच्छी बातें पढ़ें।

कोई भूखा पेट न सोए,

सम्पन्नता के बीज बोएं।

नए वर्ष की पहली सुबह,

दे सबको अच्छी सौगात।

Happy New Year Wishes Shayari In Hindi | New Year Wishes Status Shayari 2023

नए साल की शुभकामनाए भरी कविता

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

नई सोच है, नई तरंगे,

नई प्यास है जीवन में।

करना है कुछ नया नया अब,

नई बहार है जीवन में।

सपनों को सच करना है अब,

नई चाह है जीवन में।

करना है कुछ खुद से वादा,

आगे बढ़ना है जीवन में।

बीते पल में जो मिली निराशा,

भूलना है उसे जीवन में।

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

 

हैप्पी न्यू ईयर कविता हिंदी में

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

सहज सरल मन से
सब को गले लगाए

उंच नीच भेद भाव के
अंतर को मिटाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

शिक्षा का उजियारा हम
घर घर पहुंचाएं

पर्यावरण की चिंता करे
पेड़ फिर लगाए

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

स्वच्छता अभियान को
समझें समझाएं

योग प्राणायाम कर स्वस्थ
हम हो जाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं

देश प्रेम का जज्बा सभी
जन मन में लाएं

माँ भारती के चरणों में
शीश सब झुकाएं

नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं..

नए साल की कविता

सुनहरे पलों की झंकार,
ले कर आया नया साल।
रंग बिरंगे फूलों की खुशबू,
ले कर आया नया साल।
उमंगों का अनमोल उपहार,
ले कर आया नया साल।
उम्मीदों का नया सवेरा,
ले कर आया नया साल।

नव वर्ष 2023 पर कविता

ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये व्यवहार नहीं
धरा ठिठुरती है सर्दी से
आकाश में कोहरा गहरा है
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
सर्द हवा का पहरा है
सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं
हर कोई है घर में दुबका हुआ
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं
चंद मास अभी इंतज़ार करो
निज मन में तनिक विचार करो
नये साल नया कुछ हो तो सही
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही
उल्लास मंद है जन -मन का
आयी है अभी बहार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
ये धुंध कुहासा छंटने दो
रातों का राज्य सिमटने दो
प्रकृति का रूप निखरने दो
फागुन का रंग बिखरने दो
प्रकृति दुल्हन का रूप धार
जब स्नेह – सुधा बरसायेगी
शस्य – श्यामला धरती माता
घर -घर खुशहाली लायेगी
तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि
नव वर्ष मनाया जायेगा
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
जय गान सुनाया जायेगा
युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध
नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध
आर्यों की कीर्ति सदा -सदा
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
अनमोल विरासत के धनिकों को
चाहिये कोई उधार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं.....

Happy New Year Poem In Hindi

नव वर्ष
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव

नव उमंग
नव तरंग
जीवन का नव प्रसंग

नवल चाह
नवल राह
जीवन का नव प्रवाह

गीत नवल
प्रीति नवल
जीवन की रीति नवल
जीवन की नीति नवल
जीवन की जीत नवल

– हरिवंश राय बच्चन

Naye Saal Ki Kavita

हंसे और मुस्कुराएं, नए साल में।
खुशियां मनाएं, नए साल में।
गीत गुनगुनाएं, नए साल में।
सबके दिलों में घर बनाएं, नए साल में।
भूल गए हैं हम जो हमें,
याद आएं हम नए साल में।
मिटे नहीं फासले हमारे, नए साल में।

New Year Poems in Hindi

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियाँ अपने आगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाए ज़िंदगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पूरे हो सपने, उचाइयाँ मिले जीवन की,
चलो मिल बैठे बाँट ले सुख-दुख अपने किस्मत की।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post