Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi | 15 August Vichar - मेरा “हिंदुस्तान” महान थामहान हैं और महान रहेगाहोगा हौसला सबके दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

लहराएगा  तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi


देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!

 15 August Anmol Vichar in Hindi

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेराबस यही अरमान रखता हूँ।

 

लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

 Best Happy Indian Independence Day Anmol Vichar in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्दजय भारत..

15 August Anmol Vichar in Hindi

है नमन उनकोजो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनकोजिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़ेपर आसमानी हो गये हैं..!!

 15th August Independence Day Anmol Vichar in Hindi

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

 15 August Anmol Vichar in Hindi

हम आजाद हैंये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

Swatantrata Diwas Anmol Vichar in Hindi

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||

15 August Anmol Vichar in Hindi

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

  • वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
  • रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
  • दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
  • हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
  • भारत माता की जय

स्वतंत्रता दिवस पर विषेश

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है.
Happy Independence Day

 15 August Anmol Vichar in Hindi

जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi 

तिरंगा हमारा है शान--जिंदगी
वतन परस्ती है वफा--जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day.

15 August Independence Day 2 Lines Anmol Vichar In Hindi

  • ना पूछो ज़माने कोक्या हमारी कहानी हैं
    हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,  हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!

 15 August Anmol Vichar in Hindi

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..

 

यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  15 August Anmol Vichar in Hindi

इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!

पंद्रह अगस्त की शुभकामना

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi 

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेराबस यही अरमान रखता हूँ।

Heart Touching Desh Bhakti Anmol Vichar Lines in Hindi

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट करसोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

 15 August Anmol Vichar in Hindi

आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे..

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूंदिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबादजय हिन्दजय भारत

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

15 August Anmol Vichar in Hindi

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेराबस यही अरमान रखता हूँ।

Independence Day Images With Anmol Vichar in Hindi

  • मुझे ना तन चाहिएना धन चाहिए
  • बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
  • जब तक ज़िंदा रहूंइस मातृ-भूमि के लिए
  • और जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये जय हिन्द

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

जिस देश में पैदा हुए हो तुमउस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं
वन्देमातरम ! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

15 August Anmol Vichar in Hindi

न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैंवो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँमेरे शहर में दंगा रहने दो
लाल और हरे में मत बांटोमेरी छत पर तिरंगा रहने दो
Happy Independence Day…

15 August Desh Bhakti Anmol Vichar Lines in Hindi

  • चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
    जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
    देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||

  15 August Best Anmol Vichar in Hindi

गंगायमुनायहां नर्मदा
मंदिरमस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा.
Happy Independence Day

  15 August Anmol Vichar in Hindi

अलग हैं भाषाधर्म जात और प्रान्तभेष

परिवेश पर हम सब का हैं गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा हैं सबसे श्रेष्ठ

Happy Independence Day Anmol Vichar

इस दुनिया में है आशिक कई,
पर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं,
तिरंगें में लिपट कर मर जांऊ मैं,
क्योकि इससे प्यारा कोई कफन नहीं,
स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,

हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे

हम मिलजुल के रहे ऐसे की

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों
को हार्दिक शुभकामनाएं
देश मे सदैव अमन चैन बनी रहे,
जिन वीर शहीदों की वजह से हमे ये
आजादी मिली उन सभी शहीदों को
शत् शत् नमन करते हैं।
भारत माता की जय!

 15 August Anmol Vichar in Hindi

  • आओ झुककर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
  • खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है!!
  • स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

     Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दूना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

जिस देश में तुमने जन्म लिया,
उस देश के तुम जो भक्त नहीं।
हुए देशद्रोही तुम पुण्य-धरा के,
माँ-बाप का तुममें रक्त नहीं।।

 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर


दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं..!! Jai Hindi, Jai Bharat


Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

  • तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
  • प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!
  • स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 

 15 August Anmol Vichar in Hindi

जाने कितने हैं शहीद हुए
कितनों ने दिया बलिदान है
करते हैं नमन उन वीरों को
ये अपना हिन्दुस्तान है
Happy Independence Day

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

  • गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
    सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
    दिल से तुमको नमन हैं करते
    ये आजाद वतन जो दिलाया है

 15 August Anmol Vichar in Hindi

  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की
    मैं देश नहीं मिटने दूंँगा
    मैं देश नहीं झुकने दूंँगा
    मैं देश नहीं मिटने दूंगा
    Jai hind…Jai bharat…

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

  • मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
  • बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
  • जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
  • और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!
  • स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥  

 15 August Anmol Vichar in Hindi

देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं

बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं। 

 15 August Anmol Vichar in Hindi

  • आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
  • शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
  • बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
  • तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
  • स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा. 

 15 August Anmol Vichar in Hindi

  • काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
  • मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
  • ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
  • लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
  • काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
  • पंद्रह अगस्त 2023 की शुभकामनाएं

 Happy Independence Day Anmol Vichar in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है!!
पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं!!

 15 August Anmol Vichar in Hindi

देशभक्तों से ही देश की शान है।

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है 

Post a Comment

Previous Post Next Post